टुनटुन का हंगामा
अगलू और पिछ्लू दोनों महा शैतान भाई जिनको लोगो को परेशान करके उनकी खटिया कड़ी करने में मज़ा आता था। अपने पिता चाबुक सिंह की पिटाई से डरते और पड़ौसी चोटीलाल को हरदम सताते। अपने एक और पड़ौसी वैज्ञानिक जिम-जिम जो ऊट-पटांग के अविष्कार करता उनके अविष्कार का बंटाधार करते। इस बार दोनों पड़ गए चोटीलाल की शादी कराने के चक्कर में और ढूंढ़ कर लाये गाँव के मुखिया जी की मोटी से बेटी टुनटुन को। और फिर...............?
No comments:
Post a Comment