Pages

Tuesday, March 30, 2010

बांकेलाल का कमाल

रामपुर गाँव के किसान ननकू और गुलाबवती का बेटा बांकेलाल जो भगवान शिव के आशीर्वाद से पैदा हुआ था। परन्तु माँ-बाप के प्यार ने उसे इतना शरारती बना दिया की वो भगवान शंकर के साथ शरारत करने से भी नहीं चूका। भगवान शंकर ने उसकी शरारत से क्रोधित होकर उसे हमेशा शरारती रहने का शाप दिया पर बांकेलाल की माँ की फरियाद पर शंकर भगवान ने शाप में फेरबदल कर कहा की बांकेलाल अपनी शरारत से जिसका भी बुरा करना चाहेगा उसका भला हो जायेगा, और इसी चक्कर में इसका बहुत नाम होगा। उसके बाद शुरू हो गई बांकेलाल की एक से बढकर एक शरारत। और फिर.........................?

No comments:

Post a Comment