Pages

Friday, March 12, 2010

कब्रिस्तान के भूत

गाँव का वीरू बनिया और धीरू किसान दोनों में थी बहुत अच्छी मित्रता। वीरू की थी आदत कि वो किसी को भी दिया उधार नहीं छोड़ता और वसूल करके ही रहता वहीं धीरू की आदत थी कि वो जिससे उधार लेता किसी भी हालत में वापिस नहीं करता। एक दिन दोनों गए मेले में वहां वीरू का हो गया धीरू पर आधे पैसे का उधार। अब वीरू जब भी मांगता अपना उधार वापिस तो धीरू देता टाल। अब दोनों लगाने लगे तिकड़म अपनी साख बचाने के लिए। और फिर..........?

No comments:

Post a Comment