कंचन शिखर की राजकुमारी रत्नप्रभा जो विवाह करना चाहती थे अपने सपनों के राजकुमार से। एक बार एक अनोखे उड़न यान की सवारी करते हुए कोशाम्बी नगरी की ऊपर से गुजर रही थी वह उसे दिख गया उसके सपनो काराजकुमार। और राजकुमार नरवाहन दत्त भी मोहित हो गया राजकुमारी पर और उसकी तलाश करने निकल पड़ा और जा पहुंचा एक अद्भुत काठ की नगरी जहाँ के सभी निवासी लकड़ी के बने हुए थे। और फिर...........?
No comments:
Post a Comment