खून की दस बूंदे
दिल्ली के बादशाह मुहम्मद शाह को उसके जासूस गुलहसन ने दी फारस के खूंखार लुटेरे नादिरशाह के लाहौर तक पहुँच जाने और एक हफ्ते में दिल्ली में हमला किये जाने की खबर जिसको सुनकर मुहम्मद शाह ने लगायी अपने कामचोर और अय्याश वज़ीरों को फटकार। वज़ीरों ने मांगी दस और दिन की मोहलत जिसके लिए नादिरशाह को दस दिन लाहौर में ही रोके रखना था । इस काम को अंजाम देने के लिए बादशाह ने चुना गुलहसन को और गुलहसन और उसके साथी चल दिए नादिरशाह को रोकने के लिए। और फिर................?
No comments:
Post a Comment