Pages

Tuesday, February 16, 2010

ज़ालिम शहजादी

कैमूर के रहमदिल और नेक बादशाह कैमूर ने जब अपनी शहजादी के निकाह के लिए उससे बात की तो शहजादी मेहरू ने रखी एक शर्त की वो उससे शादी करेगी जो उसके एक सवाल का जवाब देगा और जो जवाब नहीं दे पाया उसका सर काटकर महल की दीवार पर लटकवा दिया जायेगा। कई शहजादो को मेहरू की शर्त से हार मानकर अपनी जान गंवानी पड़ी। तब बादशाह शमशाद लालपोश के सबसे छोटे शहजादे अल्मास रूह्बख्श ने उस ज़ालिम शहजादी के सवाल का जवाब देने और उसको सबक सिखाने की ठानी। और फिर.................?

No comments:

Post a Comment