रहस्यमय गोल्ड हार्ट जिसे चाहिए थी सोने की मशाल परन्तु कई कोशिशों के बाद में उसको हासिल करने में वो रहा नाकामयाब और लोगों ने उसके टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिए। तब उस पर हुआ एक जानलेवा हमला जिससे उसकी जान बचायी कैप्टन अंकार के भाई ललकार ने। तब गोल्ड हार्ट ने खोला अपना रहस्य कि कैसे एलास्का ग्रह के दुष्ट सम्राट क्लोसकी ने हार्ट नाम के एक युवक को गोल्ड हार्ट में तब्दील कर भेजा पृथ्वी पर ताकि वो ला सके पृथ्वी से विनाशकारी धातु सलोजोलियम जो गलती से जा पहुंचा था पृथ्वी पर और उसी से निर्माण हुआ था स्टेच्यु और लिबर्टी का और इसलिए उसे चाहिए थी वो मशाल और स्टेच्यु। और फिर..........?
No comments:
Post a Comment